Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में हुई फजीहत के बाद एक और झटका, इस लिस्ट में नहीं किया गया शामिल

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान की मेजबानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम करन लिया है। मेजबान पाकिस्तान खुद ही बिना कोई मैच जीते लीग स्टेज से बाहर हो गई। वहीं टीम इंडिया फाइनल में पहुंची तो मुकाबला पाकिस्तान से बाहर हुआ। मेजबान होते हुए भी पाकिस्तान फाइनल मैच अपने देश में नहीं करा सका। 

इधर मेजबानी में हुई इस फजीहत के गम से पाकिस्तानी टीम अभी बाहर निकल भी नहीं पाई थी कि आईसीसी ने उसे एक और झटका दे दिया। दरअसल आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद एक खास टीम का ऐलान किया, जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी नदारद रहे।

आईसीसी की टीम में पाकिस्तानियों को जगह नहीं
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट ऑफ द टीम का ऐलान किया। इसमें मेजबान पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया। सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाड़ी भी इस टीम में जगह नहीं पा सके। टूर्नामेंट ऑफ द टीम में सिर्फ भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को शामिल किया गया।

pc- espncricinfo.com