Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ बदल सकता हैं भारतीय टीम का कप्तान, रोहित शर्मा हो सकते हैं....
- byShiv
- 28 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से होना है। भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है ऐसे में यह मैच सिर्फ एक औपचारिकता ही है। ऐसे में हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच के लिए आराम दिया जा सकता है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो टीम मैनेजमेंट इस मुद्दे पर विचार भी कर रहा है। भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को है ऐसे में टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा पर कम से कम दबाव बनाना चाहेगी। अगर रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ रेस्ट दिया जाता है तो शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में अपने कैप्टेंसी करियर का डेब्यू करेंगे।
बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुभमन गिल को रोहित शर्मा को डिप्टी यानी टीम का उप-कप्तान चुना गया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान जब रोहित शर्मा चोटिल होने के बाद मैदान छोड़कर गए थे तो कुछ देर के लिए गिल ने ही टीम की कमान संभाली थी। हालांकि कुछ देर बाद ही हिटमैन फील्ड पर आकर अपनी जिम्मेदारी संभालने लगे थे।
pc- abp news