Champions Trophy 2025: कोहली तोड़ सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में तेेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड
- byShiv
- 08 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीमों के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खिताबी मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में एकबार फिर से सभी की नजरें विराट कोहली के प्रदर्शन पर टिकी रहने वाली हैं। इसका कारण यह हैं को विराट कोहली के पास फाइनल मुकाबले में सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ने का मौका होगा।
भारतीय टीम की तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है, जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 42 वनडे मैचों की 41 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 46.05 के औसत से कुल 1750 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
वहीं विराट कोहली अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 32 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 32 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 57.10 के औसत से 1656 रन बनाए हैं। ऐसे में कोहली यदि फाइनल मुकाबले में 95 रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो वह भारत की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
pc- espncricinfo.com