Utility News: लाडली योजना के लिए आप कैसे कर सकते हैं आवेदन, जाने मिलते हैं कितने पैसे
- byShiv
- 11 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। केंद्र और राज्य की सरकारें अलग अलग योजनाओं पर काम करती है। इन योजनाओं में से ही कई ऐसी भी हैं जो महिलाओं के लिए होती है। केंद्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी बच्चियों के लिए योजना चलाती हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार की ओर से भी बच्चियों के भविष्य को संवारने के लिए लिए लाडली योजना चलाई जा रही है। अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और किसी बेटी के पिता है, तो फिर इस योजना में आवेदन कर सकते हैं, चलिए आपको बताते हैं, कैसे किया जाएगा इस योजना में आवेदन।
क्या है दिल्ली की लाडली योजना?
दिल्ली में लाड़ली योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2008 को महिला एवं बाल विकास विभाग ने की थी। इसका मकसद बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करना और उनकी स्कूली शिक्षा को आर्थिक सहायता से मजबूत बनाना है। योजना के तहत बेटी के जन्म पर 10000 से 11000 रुपये की राशि उसके नाम पर जमा की जाती है। इसके बाद पहली, छठी, नौंवी, 11वीं और 12वीं कक्षा में प्रवेश पर 5000-5000 रुपये और मिलते हैं।
इस तरह करें योजना में आवेदन
दिल्ली लाड़ली योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है। ध्यान रहे मोबाइल नंबर और ईमेल सही दर्ज करें, क्योंकि लॉगिन डिटेल्स वहीं मिलेंगी। रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद पोर्टल में लॉगिन कर के आप आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, दिल्ली सरकार के जिला कार्यालय या सरकारी स्कूल से फॉर्म लेकर जिला ऑफिस में जमा किया जा सकता है।
pc- navbharat