Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पड़ गई भारी, 739 करोड़ का हुआ नुकसान

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मेजबानी पाकिस्तान को मिली तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कॉफी खुश था। लेकिन अब यही मेजबानी पाकिस्तान को भारी पड़ गई और एक बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ा। खबरों की माने तो 2021 में आईसीसी के इस इवेंट की मेजबानी के अधिकार हासिल करने के बाद पीसीबी ने टूर्नामेंट की तैयारी के लिए  लगभग 869 करोड़ रुपये खर्च किए। 

हाईब्रिड मॉडल से बाहर गए मैच
चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे आकर्षक मैचों में से पांच मैच दुबई में खेले गए। इसमें पहला चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल और फाइनल शामिल था। साथ ही सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाला भारत बनाम पाकिस्तान मैच भी। वहीं, पाकिस्तान में खेले गए शेष 10 मैचों में से तीन बारिश की भेंट चढ़ गए।

739 करोड़ का हुआ नुकसान
द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में तीन स्टेडियमों के जीर्णाेद्धार पर 560 करोड़ रुपये खर्च किए। यह राशि उनके मूल बजट से 50 फीसदी अधिक थी। वहीं अन्य तैयारियों के लिए 347 करोड़ रुपये और खर्च किए। इसके बदले में उन्हें होस्टिंग फीस और टिकट बिक्री से सिर्फ 52 करोड़ रुपये की कमाई हुई। रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी को कुल मिलाकर 739 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है।

pc- etv bharat