Congress: बिहार में चुनावों की घोषणा के बाद कांग्रेस ने फिर उठाए चुनाव आयोग पर सवाल, कहा- बता देते तो खुल जाती उनकी....
- byShiv
- 07 Oct, 2025

इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका हैं और उसके साथ ही यहां की राजनीति में अब हर दिन नया रंग देखने को मिलेगा। वैसे आरोप प्रत्यारोप का दौर तो पहले से ही चला आ रहा था। अब बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव की भी घोषणा कर दी है।
हालांकि, वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया पर विवाद अभी भी जारी है। विपक्ष लगातार इसपर सवाल खड़े कर रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। खबरों की माने तो जयराम रमेश का कहना है कि चुनाव आयोग में इतना साहस नहीं है कि वो सभी को बता सकें कि एसआईआर के दौरान बिहार की मतदाता सूची से कितने विदेशियों का नाम हटाया गया है?
जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता जयराम रमेश के अनुसार, अगर चुनाव आयोग ने बताया होता कि मतदाता सूची से कितने गैर-नागरिकों को निकाला गया है, तो स्थिति और भी ज्यादा साफ हो जाती। जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अंग्रेजी अखबार का संपादकीय शेयर करते हुए कहा, इससे पता चलता है कि बिहार में एसआईआर करवाने के बावजूद चुनाव आयोग पूर्णता, समानता और सटीकता के पहलुओं पर फेल हो गया है।
pc- inc.in