Congress: पवन खेड़ा पर लगे अब दो वोटर आईडी के आरोप, चुनाव आयोग ने 8 सितंबर तक मांगा जवाब

इंटरनेट डेस्क। वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ी के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। ऐसे में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा भी निकाली है। अब कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा भी दो वोटर लिस्ट रखने के मामले में घिरते नजर आ रहे हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अमित मालवीय ने आरोप लगाया था कि पवन खेड़ा का नाम दिल्ली की दो विधानसभा सीटों की वोटर लिस्ट में है, चुनाव आयोग ने भी अब इस मामले में पवन खेड़ा को नोटिस थमा दिया है। चुनाव आयोग की ओर से दिए गए नोटिस में पवन खेड़ा से 8 सितंबर को दिन में 11 बजे तक जवाब देने के लिए कहा गया है।

कांग्रेस प्रवक्ता को यह नोटिस नई दिल्ली जिले के जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी किया गया है। इस नोटिस में कहा गया है कि हमारे संज्ञान में लाया गया है कि आपका नाम एक विधानसभा क्षेत्र से अधिक जगह आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज है।

pc- aaj tak