Dhadak 2: जाने किस दिन थियेटर में रिलीज होने जा रही हैं तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2

इंटरनेट डेस्क। साल 2018 में अभिनेता ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क आई थी। इस रोमांटिक थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर खूब सफलता हासिल की थी। अब इसका सीक्वल आने वाला है, जिसको लेकर लंबे समय से हाइप बना हुआ है। मेकर्स की तरफ से धड़क पार्ट 2 की रिलीज का भी एलान कर दिया गया है। 

एनिमल फिल्म से फैंस की फेवरेट बनने वालीं अभिनेत्री तृप्ति डिमरी की ये अगली मूवी होगी। वैसे खबरें हैं की करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म धड़क 2 काफी वक्त से रिलीज डेट की तलाश में लगी हुई थी, जो अब पूरी हो गई है। 

जानकारी के अनुसार सोमवार को फिल्म के मेकर्स की तरफ से इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। जिसके आधार पर 1 अगस्त 2025 को थिएटर्स में धड़क 2 एंट्री मारेगी।

pc-