Gwalior: लव मैरिज बनकर आई मौत, शादी के बाद गांव लौटा दामाद तो हैवान बना पत्नी का परिवार

इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया हैं और वो भी ऐसा की ये आपका दिल दहला देगा। यहां प्रेम विवाह करने वाले युवक को लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी, अब पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जिले के बेलगढ़ा थाना इलाके के हरसी गांव का यह मामला है, बताया जा रहा है। यहां ओमप्रकाश बाथम ने अपने ही गांव की रहने वाली युवती शिवानी झा से करीब एक साल पहले लव मैरिज की थी, शादी के बाद दोनों पति-पत्नी डबरा में रहने लगे थे। 19 अगस्त को ओमप्रकाश और उसकी पत्नी शिवानी शादी के बाद पहली बार अपने गांव लौटे, लेकिन यह वापसी उनके लिए मौत बन गई, शिवानी के पिता द्वारिका उर्फ बंटी ओझा, भाई राजू झा, मां उमा और मोहल्ले के संदीप शर्मा ने लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया। ओमप्रकाश को बुरी तरह घायल हालत में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान छह दिन बाद उसकी मौत हो गई।

मृतक की पत्नी ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिवानी ने कहा, मेरे पिता, भाई और मां ने मिलकर मेरे पति को लाठियों से पीटा, मेरे सामने मेरे पति की हत्या कर दी गई, आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मृतक ओमप्रकाश बाथम की मां ने भी इंसाफ की मांग करते हुए कहा, मेरे बेटे को सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि उसने अपनी पसंद से शादी की थी, मेरे बेटे की हत्या करने वालों को फांसी दी जाए।

pc- aaj tak