Hera Pheri 3: जॉनी लिवर ने कहा, परेश के बिना अधूरी रहेगी फिल्म, मिलकर सुलझाना चाहिए मामला

इंटरनेट डेस्क। इन दिनों एक फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई हैं और वो हैं ‘हेरा फेरी 3’ इस फिल्म की तीसरी किश्त मेें बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल नहीं होंगे। इसके बाद से ही अक्षय कुमार और उनके बीच मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया है। हालांकि परेश रावल की टीम भी अक्षय कुमार को जवाब दे चुकी है। 

वहीं जूम से बात करते हुए, जॉनी लिवर ने कहा, मुझे लगता है कि उन्हें फिल्म कर लेनी चाहिए, बैठकर बात करें, मामला सुलझाएं क्योंकि फैंस परेश को फिल्म में बहुत मिस करेंगे, उनके बिना मजा नहीं आएगा।

जॉनी लीवर ‘हेरा फेरी 3’ का खुद भी हिस्सा है, उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए उन्हें कैसे संपर्क किया गया। एक्टर ने कहा, ‘मुझे भी हेरा फेरी की धमकी आ चुकी है, कि आप बुक्ड हो। अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म  हाउसफुल 5 की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान, अक्षय ने परेश रावल के साथ विवाद पर कहा, ‘जो भी कुछ है, मुझे नहीं लगता कि यह वह जगह है जहां मैं इसके बारे में बात करूंगा।

pc- indiaforums.com