ind vs eng: इंग्लैंड दौरे पर इस मैच में नहीं खेलेंगे कप्तान शुभमन गिल, बढ़ गई टीम की टेंशन

इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम को जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। पांच मैचों की इस बड़ी सीरीज से पहले टीम इंडिया को वहां दो वॉर्म अप मैच भी खेलने है, जिसकी शुरुआत 30 मई से होगी। भारतीय टीम के कई क्रिकेटर इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और बाकी के आईपीएल 2025 फाइनल के बाद पहुंचेंगे जिसमें कप्तान शुभमन गिल भी हैं।

जानकारी के अनुसार शुभमन गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं। गुजरात प्लेऑफ में पहुंची और उसका एलिमिनेटर में 30 मई को मुंबई इंडियंस से सामना होगा। ऐसे में शुभमन का पहला वार्म अप मैच खेलना संभव नहीं हैं। शुभमन की टीम फाइनल में पहुंचती है तो वह 3 जून के बाद ही इंग्लैंड जा पाएंगे।

खबरों की माने तो शुभमन गिल नॉर्थ हैम्पटन में होने वाले दूसरा प्रैक्टिस नहीं खेल पाएंगे। दूसरे प्रैक्टिस मैच की शुरुआत 6 जून से हो रही है, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने गिल को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले आराम देने का फैसला किया है।

pc-india today