Sports
ind vs eng: भारत के खिलाफ इंग्लैंड टीम में जोफ्रा आर्चर की हुई वापसी, 4 साल बाद आज मैदान में उतरेंगे टेस्ट खेलने
- byShiv
- 10 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज से शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमे अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। आर्चर 4 साल 4 महीने और 15 दिन के बाद टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार उन्हें इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में शामिल किया है। आर्चर ने 2021 अहमदाबाद में ही भारत के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। आर्चर को जोश टंग की जगह टीम में शामिल किया गया है।
टंग इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा 11 विकेट ले चुके थे। फरवरी-2021 के बाद जोफ्रा का पहला टेस्ट मैच होगा। वे करियर में 14वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं।
pc- espncricinfo.com