India-America: ट्रंप का 50 फिसदी टैरिफ आज से लागू, जाने किन चीजों पर दिखेगा असर

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर पहले 25 फीसदी टैरिफ लगाया था। यह 7 अगस्त से लागू हुआ था। इसके बाद उन्होंने रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया, जो आज यानी 27 अगस्त से लागू हो गया है। बता दें कि ट्रंप अभी भी भारत को लगातार और टैरिफ बढ़ाने की धमकियां दे रहे है। भारत के कई सेक्टरों पर इसका बुरा असर पड़ सकता है और हजारों नौकरियां भी खतरे में आ सकती हैं। 

किन चीजों पर दिख सकता हैं असर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो टेक्सटाइल, जेम्स एंड ज्वेलरी, झींगा, कालीन और फर्नीचर, मखाना, लीची, हल्दी, जर्दालु आम, मधुबनी पेटिंग, हस्तकला, कतरनी, हल्दी, सिल्क, हैंडलूम कपड़ा, सिल्क,कम मार्जिन वाली वस्तुओं का निर्यात अमेरिकी बाजार में अधिक है। इस बीच वियतनाम, बांग्लादेश, कंबोडिया और यहां तक कि चीन और पाकिस्तान जैसे प्रतिस्पर्धी पर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने कम टैरिफ लगाया है।

ट्रेड एक्सपर्ट्स क्या कह रहे
ट्रंप के नए टैरिफ लागू होने के साथ ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अमेरिका को भारत के व्यापारिक निर्यात का मूल्य वित्त वर्ष 2025 के स्तर से 2025-26 (वित्त वर्ष 2026) में काफी कम हो सकता है।

pc- mathrubhumi.com, pratapgauravkendra.org, Nbc news