Indian Idol 12 के विजेता पवनदीप राजन की हालत बताई जा रही गंभीर, दोस्त ने ज्यादा जानकारी....
- byShiv
- 06 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। इंडियन आइडल 12 के विजेता और फेमस सिंगर पवनदीप राजन की कार का एक्सीडेंट हो गया था और वो गंभीर घायल बताए जा रहे है। सोमवार तड़के अहमदाबाद में हुए इस हादसे में पवनदीप को गंभीर चोटें आई हैं और वो फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं इंडियन आइडल 12 की दूसरी रनर-अप सायली कांबले ने उनके परिवार से बातचीत कर ताजा जानकारी शेयर की है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इंडियन आइडल 12 में सायली कांबले, जो पवनदीप की करीबी दोस्त रहीं हैं, उन्होंने जूम से बातचीत में बताया कि उन्होंने पवनदीप के परिवार से बात की है। हालांकि उन्होंने साफ कहा कि उन्हें फिलहाल ज्यादा जानकारी शेयर करने की इजाजत नहीं है, लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि वो पवनदीप की सलामती की दुआ कर रही हैं। सायली की प्रतिक्रिया से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिंगर की हालत गंभीर है।
सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पवनदीप अस्पताल में दर्द से कराहते हुए नजर आ रहे हैं। डॉक्टर्स उन्हें ट्रीट कर रहे हैं और चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है।
pc- tv9