IPL 2025: सीएसके की लगातार पांच हार के बाद टीम के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच मैच खेेला गया और ये मैच केकेआर के नाम रहा। वैसे आपको बता दें कि सीएसके इस सीजन में लगातार यह पांचवा मैच हारा है। सीएसके ने लगाता मिली पांचवीं हार के बाद यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

चेपॉक के अपने घरेलू मैदान पर धोनी कप्तानी के तौर पर फिर से लौटे, लेकिन टीम की हार का सिलसिला नहीं थमा। 683 दिनों के बाद कप्तानी करने लौटे एमएस धोनी के लिए ये मैच भुलाने वाला रहा। इस आईपीएल में उनकी बैटिंग पोजीशन को लेकर काफी बातें हुई है।

सीएसके की टीम आईपीएल के इतिहास में पहली बार लगातार 5 मैच हारी है। इससे पहले टीम 2010 में लगातार चार मैच हारी थी, लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए टीम ने खिताब जीता था, 2022 में टीम लगातार 4 मैच हारी थी, लेकिन टीम ने 9वीं पोजीशन पर फिनिश किया था, अब देखना होगा कि इस सीजन में टीम का क्या हाल होता है?

pc- espncricinfo.com