Rajasthan: जूली का भाजपा पर बड़ा निशाना, जिन नेताओं ने तो आज़ादी की लड़ाई में अंगुली भी नहीं कटवाई वो इतिहास बदल रहे

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 12वीं कक्षा की इतिहास की किताब को लेकर सियासी गर्मागर्मी बढ़ी हुई है। भाजपा और कांग्रेस आमने सामने हैं, इस घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अब इतिहास से महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, सरदार पटेल और आजादी के बाद इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे राष्ट्रनिर्माताओं का योगदान मिटाना चाहते हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो जूली ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने तो आज़ादी की लड़ाई में अंगुली भी नहीं कटवाई उनका योगदान इतिहास में आएगा कहां से? पाठ्यक्रम में वही नाम और योगदान होंगे जिन्होंने इस देश के लिए कुर्बानियां दीं।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर सीधा निशाना साधते हुए जूली बोले कि शिक्षा मंत्री को पहले खुद को बदलने की ज़रूरत है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा की सरकार भले ही हो, लेकिन वह इतिहास के तथ्यों को कैसे नकार सकती है? महात्मा गांधी, नेहरू और सरदार पटेल को हटाकर भाजपा क्या दिखाना चाहती है।

pc- zee news