Sports
IPL 2025: अजिंक्य रहाणे बने अब इस टीम के कप्तान, उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेगा ये दिग्गज
- byShiv
- 04 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। फटाफट क्रिकेट का रोमांच आईपीएल का नया सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे एक बार फिर से आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने के बाद अब मुंबई का ये स्टार बल्लेबाज कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करेगा।
केकेआर ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए अजिंक्य रहाणे को कप्तान की जिम्मेदारी दी है। वहीं वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। आईपीएल के आगामी संस्करण का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है।
इससे पहले केकेआर की कप्तानी सौरव गांगुली, ब्रेंडन मैकुलम, गौतम गंभीर, जैक्स कालिस, दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन, श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा को मिल चुकी है। केकेआर 2012, 2014 और 2024 में आईपीएल खिताब जीत चुकी है।
pc- one india hindi