IPL 2025: गुजरात टाइटंस को मुकाबले से पहले लगा झटका, ये खिलाड़ी पूरे सीजन से हुआ बाहर!
- byShiv
- 12 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले गुजरात की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार गुजरात टाइटंस की टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स चोट की वजह से अपने घर लौट चुके हैं। ऐसे में ये माना जा रहा है कि वह पूरे टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान उन्हें कमर में चोट लगी थी और उसके बाद वो अपने घर न्यूजीलैंड लौट गए थे। वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो गुजरात टाइटंस ने एक बयान में कहा कि गुजरात टाइटंस ग्लेन के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता है।
वहीं सामने आई रिपोर्ट के जरिए ये माना जा रहा है कि ग्लेन फिलिप्स चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। इसको लेकर कोई आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है।
pc- ipl.com