IPL 2025: पूरन के छक्के से फूटा था नबील का सिर, 9 दिन बाद मिलकर दिया ऐसा गिफ्ट जो हमेशा रहेगा याद....

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला हुआ। लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन लगातार चौके-छक्कों की बरसात करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने ऐसा जोरदार सिक्स मारा था जिसपर एक फैन नबील का सिर फूट गया था।

वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने इसके बाद नबील को बुलवाकर ना सिर्फ हाल पूछा बल्कि गिफ्ट भी दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के कीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक शानदार इशारे से फैंस का दिल जीत लिया।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ एकाना स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान पूरन के एक छक्के से एक फैन घायल हो गया था। मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच की तैयारी के दौरान पूरन ने उस फैन से मुलाकात की और गिफ्ट में साइन किया हुआ कैप दिया।

pc- amar ujala