IPL 2025 RR vs GT: गुजरात से पार पाना राजस्थान के लिए नहीं होगा आसान, इन 3 खिलाड़ियों से सबसे बड़ा खतरा

स्पोर्ट्स डेस्क, जयपुर: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच 9 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टक्कर होगी। दोनों टीमें इस सीजन अब तक 4-4 मुकाबले खेल चुकी हैं और 3-3 जीत के साथ 6-6 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 में बनी हुई हैं। गुजरात फिलहाल दूसरे और राजस्थान तीसरे स्थान पर है। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी।

राजस्थान के लिए 'GT' बना है 'टफ टास्क'

राजस्थान रॉयल्स का गुजरात टाइटंस के खिलाफ अब तक का प्रदर्शन कमजोर रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 6 मुकाबलों में से केवल 1 बार ही राजस्थान जीत दर्ज कर पाया है। हालांकि, 2023 में राजस्थान ने अहमदाबाद के इसी मैदान पर गुजरात को हराया था, जहां इस बार फिर दोनों का आमना-सामना होना है।

राजस्थान के सामने ये तीन बड़ी चुनौतियां

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी लाइनअप राजस्थान के लिए चिंता का विषय है। टीम के तीन धाकड़ बल्लेबाज — शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोशुआ लिटिल — शानदार फॉर्म में हैं और अब तक खेले गए मुकाबलों में किसी न किसी मैच में अर्धशतक जमाकर टीम को मजबूती दी है। इन तीनों को जल्दी आउट करना राजस्थान के लिए अहम होगा।

दबदबे की टक्कर

राजस्थान और गुजरात दोनों के पास 6-6 अंक हैं, लेकिन इस मुकाबले की जीत उन्हें सीधे शीर्ष स्थान पर पहुंचा सकती है। अभी दिल्ली कैपिटल्स 3 जीत और बेहतर रन रेट के आधार पर पहले पायदान पर है। लिहाजा यह मुकाबला सिर्फ अंक नहीं, बल्कि सीजन की पकड़ मजबूत करने के लिहाज से भी बेहद अहम है।

गुजरात को घेरने के लिए राजस्थान की स्पिन जोड़ी तैयार

राजस्थान रॉयल्स के पास श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा के रूप में एक मजबूत स्पिन आक्रमण है। तीक्षणा जहां पावरप्ले और डैथ ओवर्स में 6 की इकॉनमी से रन रोकने का काम बखूबी कर रहे हैं, वहीं हसरंगा मिडल ओवर्स के विकेट टेकर बने हुए हैं। उन्होंने अब तक 3 मैचों में 6 विकेट झटके हैं और सिर्फ 11 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया है। आईपीएल 2025 में स्पिन के जरिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टीमों में राजस्थान दूसरे स्थान पर है, और यह स्पिन अटैक गुजरात के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है।