IPL 2025: सुनील नरेन ने रचा इतिहास, कर डाला ये बड़ा कारनामा

इंटरनेट डेस्क। कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को आईपीएल-2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से शिकस्त दी। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 200 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद की टीम 16.4 ओवरों में केवल 120 रनों पर ढेर गई।

इस मैच में वेस्टइंडीज के स्टार गेंदबाज सुनील नरेन ने भी अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। मैच में सुनील नरेन ने एक विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने श्रीलंकाई लेफ्टी बल्लेबाज कमिंदु मेंडिस को आउट कर आईपीएल इतिहास में अपने दो सौ विकेट पूरे किए। 

इसके साथ ही वह आईपीएल में किसी भी एक टीम के लिए दो सौ विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने केकेआर की ओर से खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की है। टी20 में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड समित पटेल के नाम दर्ज है,  जिन्होंने नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए 208 विकेट हासिल किए हैं।

pc- espncricinfo.com