IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आज होगी टक्कर, रोहित शर्मा का फॉर्म में आना पड़ सकता हैं एसआरएस को भारी

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी। वानखेड़े में हार झेल चुकी सनराइजर्स कोशिश करेगी कि अपने घर में मुंबई इंडियंस से बदला लिया जाए। एमआई ने जहां लगातार अपने पिछले तीन मैच जीते हैं, तो वहीं हैदराबाद को पूरे सीजऩ में केवल दो जीत मिली है।

आईपीएल में हैदराबाद के घरेलू मैदान पर हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन की तिकड़ी बेहद प्रभावशाली साबित हुई है। इन तीनों बल्लेबाज़ों ने घरेलू परिस्थितियों का भरपूर लाभ लेते हुए लगातार मैच-विनिंग प्रदर्शन किए हैं।

वहीं रोहित शर्मा की फ़ॉर्म में वापसी ने मुंबई और हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया है। अपने पिछले मैच में महत्त्वपूर्ण अर्द्धशतक लगाने के बाद रोहित आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, लेकिन अब उनका सामना पैट कमिंस से होगा, जिनके खिलाफ उनका रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं रहा है।

pc- indianexpress.com