IPL 2025: ऋतुराज गायकवाड़ की जगह ले सकते हैं ये तीन खिलाड़ी, एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में
- byShiv
- 11 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के बीच में सीएसके को बड़ा झटका लगा है। जी हां चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ की जगह एमएस धोनी को कप्तान बनाया है। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि प्लेइंग इलेवन में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह कौन लेगा।
ऐसे में खबरें यह हैं की इस रेस में 3 खिलाड़ियों के नाम आगे चल रहा है। ऋतुराज की जगह लेने के लिए पहले दावेदार के तौर पर राहुल त्रिपाठी का नाम आता है. राहुल त्रिपाठी अटैकिंग बैटर हैं, जो टॉप ऑर्डर में खेल सकते हैं, सीएसके ने उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था।
हालांकि राहुल त्रिपाठी की तरह दीपक हुड्डा भी आईपीएल के मौजूदा सीजन में आउट ऑफ फॉर्म नजर आए हैं। सीएसके ने दीपक हुड्डा को आईपीएल ऑक्शन में 1.70 करोड़ रुपए में खरीदा था। अगर चेन्नई सुपरकिंग्स युवाओं पर भरोसा करना चाहे तो उसके पास सी. आंद्रे सिद्धार्थ और शेख रशीद के रूप में भी बेहतरीन विकल्प हैं।
pc- business-standard.com