IPL 2025: मंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया बैन, नहीं खेल सकेगा एक साल के लिए....

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलने पर एक साल के लिए रोक लगा दी है। पीसीबी ने यह फैसला बॉश के अचानक पीएसएल छोड़ने पर लिया हैं। जानकारी के अनुसार दरअसल, कॉर्बिन बॉश ने आईपीएल खेलने के लिए अचानक पीएसएल से हटने का फैसला लिया।

उन्हें मुंबई इंडियंस ने बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। कॉर्बिन बॉश इस सीजन पीएसएल में पेशावर जाल्मी के साथ खेलने वाले थे, मगर आईपीएल से आए बुलावे को वह इनकार नहीं कर पाए और पीएसएल से एकतरफा अनुबंध समाप्त कर वह आईपीएल से जुड़ गए।

जानकारी के अनुसार 30 साल के बॉश को बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी ने पीएसएल 10 ड्राफ्ट के दौरान डायमंड कैटेग्री में चुना था। हालांकि, ऑलराउंडर ने चोटिल साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स की जगह मुंबई इंडियंस में शामिल होने के लिए पीएसएल छोड़ने का फैसला लिया। पीसीबी ने आधिकारिक बयान में बॉश पर बैन की पुष्टि की है।

pc-  navbharat