IPL 2025: ट्रैविस हेड के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, हेनरिक क्लासेन को छोड़ा पीछे

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में गुरूवार को मुंबई और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मैच में भले ही सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह आईपीएल में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

उन्होंने हेनरिक क्लासेन को पीछे छोड़ा हैं, मुंबई के खिलाफ ट्रैविस हेड काफी धीमी पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने सिर्फ 28 रन बनाए। लेकिन हेड ने 575 गेंदों में एक हजार आईपीएल रन पूरे किए हैं। 

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने 545 गेंदों में एक हजार रन बनाए थे, जोकि आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज एक हजार रन पूरा करने का रिकॉर्ड है। हेनरिक क्लासेन ने 594 गेंदों में ये कारनामा किया। भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाह ने 604 गेंदों में ये कमाल करके दिखाया था। ग्लेन मैक्सवेल ने 610 और क्रिस गेल ने 615 गेंदों में एक हजार रन पूरे किए थे। 

pc- espncricinfo.com