IPL 2025: 24 वर्षीय प्रियांश के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, कर डाला बड़ा कारनामा

इंटरनेट डेस्क। पंजाब किंग्स और सीएसके बीच मंगलवार को खेले गए मुकाबले में सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (103 ) की तूफानी शतकीय पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से शिकस्त दी। प्रियांश आर्य की 42 गेंदों में 7 चौकों और 9 छक्कों के साथ खेली गई 103 रनों की पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट गंवाकर 219 रन बनाए। 

जवाब में सीएसके निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर केवल 201 रन ही बना सकी। इस पारी के दम पर 24 वर्षीय प्रियांश ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है।

उन्होंने अपनी पारी में केवल 39 गेंदों में शतक पूरा कर नया इतिहास रच डाला। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक वाले अनकैप्ड प्लेयर (जिसने इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया) बन गए हैं।  पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य  इसके साथ ही आईपीएल में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं।

pc- espncricinfo.com