IPL 2025: विराट कोहली ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
- byShiv
- 11 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डीसी के बीच गुरूवार को मुकाबला हुआ। इस मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया। डीसी खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 14 गेंद में 22 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में विराट ने 2 छक्के और 1 चौका भी लगाया।
इस मैच में चौका लगाते ही विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 1000 बाउंड्री पूरी कर ली। बता दें कि वो 1000 बाउंड्री लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने यह कारनामा अपने 294वीं पारी में किया।
बता दें कि आईपीएल में विराट कोहली के नाम अब 280 छक्के और 721 चौके हो गए हैं। इस तरह उनके नाम कुल 1001 बाउंड्री दर्ज हो चुकी हैं। सिर्फ बाउंड्री ही नहीं, विराट कोहली आईपीएल में रन बनाने के मामले में भी सबसे टॉप पर हैं। इस लीग में विराट कोहली 257 मैच में 8190 रन बनाए हैं।
pc-espncricinfo.com