IPL 2025: विराट कोहली ने रच डाला इतिहास, डेविड वार्नर को इस मामले में छोड़ा पीछे
- byShiv
- 21 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। विराट कोहली (नाबाद 73) और देवदत्त पडिक्कल (61) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को पंजाब किंग्स को मात दी। पंजाब किंग्स ने मैच में छह विकेट गंवाकर 157 रन बनाए। उसकी ओर से प्रभसिमरन ने 33, शशांक ने नाबाद 31 रन बनाए थे।
जवाब में आरसीबी ने तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अपनी इस पारी के दम पर विराट कोहली ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। वह अब आईपीएल में सबसे ज्यादा पचास प्लस पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 67वीं बार ये कारनामा कर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वार्नर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
उन्होंने 66 बार ऐसा किया था। डेविड वार्नर ने आईपीएल में 62 अर्द्धशतक और चार शतक ठोके हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल में कुल 184 मैच खेलकर 6556 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने आईपीएल में 59 अर्द्धशतक लगाए हैं। उन्होंने आईपीएल में 8 शतक भी लगाए हैं।
PC- espncricinfo.com