Jokes: पति ने नहाने के बाद बाथरूम से आवाज़ लगाई : “सुनो ज़रा तौलिया देना मेरा ”पत्नी (गुस्से में ): तुम हमेशा तौलिये के बिना ही क्यों जाते हो ? अब नाश्ता बनाऊँ या तुम्हें तौलिया दूँ.. पढ़ें आगे..
- byvarsha
- 12 Jun, 2025

Joke 1:
पति ने नहाने के बाद बाथरूम से आवाज़ लगाई : “सुनो ज़रा तौलिया देना मेरा ”
पत्नी (गुस्से में ): तुम हमेशा तौलिये के बिना ही क्यों जाते हो ? अब नाश्ता बनाऊँ या तुम्हें तौलिया दूँ ?
बनियान भी धोकर नल पर टाँग देते हो वो भी मैं उठाऊँ … नहाने के बाद wiper भी नहीं मारते तुम , कल तो light भी बंद नहीं की…. गीले गीले पैर लेकर बाहर आते हो पहर पूरे घर में घुमते हो फ़िर उस पर मिट्टी पड़ जाती है और सारा घर गंदा हो जाता है , अपनी कामवाली बाथरूम साफ़ करने गयी फिसल कर गिर गयी और 3 दिन नहीं आयी , कितना बुरा हाल हुआ था मेरा काम करके….
पति (मन में सोचते हुए ) : तौलिया माँग कर गलती कर दी या शादी करके.
Joke 2:
कर्मचारी– साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों
को ही क्यों रखते हो?
.
.
साहब- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती
है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती

Joke 3:
मैंने मोटरसाइकिल से अपने घर जाते समय एक
Black label की बोतल ख़रीदी.
मोटरसाइकिल स्टार्ट की और घर की ओर चल पड़ा.
फिर मेरे दिमाग ने काम किया,
सोचा अगर कहीं रास्ते में मैं गिर गया तो बोतल टूट
जायेगी तो घर पर जाकर मैं क्या पियूगां.
इसलिए मैंने पूरी बोतल वहीं गटक ली.
आपको यकीन नहीं होगा मेरा निर्णय बिलकुल सही था,
मैं रास्ते में चार बार गिरा..!!!!!
Joke 4:
पत्नी बाजार से(फ़ोन पर)- अजी, मैं अब बाज़ार आयी हूं
ख़रीदारी करने. आपको कुछ चाहिए क्या?
पति- हां… मुझे जीवन का अर्थ चाहिए.
जीवन सार्थक कैसे होता है ये चाहिए.
आत्मा की शांति चाहिए.
मुझे अपना अस्तित्व दूंढना है.
पत्नी असमंजस होकर (थोड़ी चुप्पी के बाद)- ठीक है ठीक है,
कौन सी लाऊं? रॉयल स्टेग या ब्लेंडर्स प्राइड?

Joke 5:
हिंदी की क्लास में टीचर पप्पू से पूछता है..
टीचर- पप्पू बताओ, Monkey को हिंदी में
क्या कहते हैं?
पप्पू- बंदर कहते हैं
टीचर- किताब में से देखकर बोला ना तूने,
रुक वहीं मैं आया…
पप्पू- नहीं सर, कसम से मैंने तो आपको
देखकर बोला..