Jokes: पति बालकनी में खड़ा हुआ मस्ती में गा रहा था, “पंछी बनू उड़ता फिरू मस्त गगन में, आज मैं आजाद हूं इस दुनिया के चमन में” तभी अचानक रसोई से पत्नी की आवाज आई…. पढ़ें आगे
- byvarsha
- 10 Jul, 2025

Joke 1:
मम्मी को खुश करने के लिए फ्रिज में से दूध निकालकर
गैस पर गर्म करने रख दिया.
दूध फट गया…बाद में समझ आया कि ये तो दही है जो मम्मी ने
जमाने के लिए रखी थी.
फिर क्या! चप्पल से पिटायी हुई
Joke 2:
सोनू मोनू से- कल मैंने तेरी गर्लफ्रेंड को नहाते हुए देखा,
क्या आइटम है?
मोनू- तेरी हिम्मत कैसे हुई उसे नहाते हुए देखने की,
मैं तेरा खून पी जाऊंगा
सोनू- अरे तू गलत समझ रहा है…मैं नहा रहा था…वो तो
गली से जा रही थी

Joke 3:
पति बालकनी में खड़ा हुआ मस्ती में गा रहा था,
“पंछी बनू उड़ता फिरू मस्त गगन में, आज मैं
आजाद हूं इस दुनिया के चमन में”
तभी अचानक रसोई से पत्नी की आवाज आई….
“घर में ही उड़ो सामने वाली मायके गई है”
Joke 4:
शादी की पहली रात पति और पत्नी का झगड़ा हो गया.
पत्नी (झगड़े के बाद)- अब वो तीन जादुई शब्द बोलो
पति- आई लव यू
पत्नी- नहीं, ये नहीं
पति- आई लाइक यू
पत्नी- फिर गलत…ये वो तीन शब्द नहीं है
पति- आई मिस यू
पत्नी- अब और गुस्सा मत दिलाओ मुझे, सही शब्द बोलो
पति- मेरी गलती थी
पत्नी- हां, अब लाइन पर आये

Joke 5:
एक दिन पप्पू अपने ससुराल गया।
वहां उसने चिकन खाने का प्लान बनाया।
जीजा - साली जी, मुर्गे का टांग कहां गया? साली - मुर्गा लंगड़ा था
जीजा - और दिल कहां गया?
साली - वह तो मुर्गी ले गई जीजा - और दिमाग कहां गया?
साली - अरे जीजू, वह शादीशुदा था ना
तो दिमाग कहां से होगा?
इतना सुनते ही जीजा की आंखों में आंसू आ गए....