Jokes: एक बुजुर्ग महिला ने बस ड्राइवर को मूंगफली खाने को दी, बस ड्राइवर- आपकी दी हुई मूंगफली तो बहुत स्वादिष्ट थी लेकिन आपने खुद क्यों नहीं खाई? पढ़ें आगे..

Joke 1:

बीवी सुहागरात को मोनू से घबराकर बोली.

बीवी- प्लीज, मेरे साथ कुछ मत करना.

मोनू (हैरानी से)- क्यों?

पत्नी- मैंने अपनी मम्मी से वादा किया है कि

मैं शादी के बाद ये बुरे काम छोड़ दूंगी.

Joke 2:

एक रात जीजा अपनी साली के साथ रोड पर घूम रहा था.

जीजा साली से- चलो तुम्हारी दीदी से शादी करके मुझे एक

बहुत बड़ा फायदा हुआ

साली- कौन सा फायदा?

जीजा- मुझे मेरे गुनाहों की सजा जीते जी ही मिल गई

Joke 3:

गूल्लू के दांत में कीड़ा लग गया..

वो चिरकुट बाबा के पास गया और इलाज पूछा.

चिरकुट बाबा- पांच दिन तक शाम को दारू के साथ नमकीन लो

और छठे दिन सिर्फ दारू लेना, कीड़ा जरूर निकल जाएगा

गूल्लू ने पांच दिन तक दारू, नमकीन लिया.

और छठे दिन सिर्फ दारू पीने लगा…

कीड़ा बाहर निकला और बोला- आज नमकीन नहीं है क्या?

Joke 4:

पति अपनी पत्नी का जन्मदिन भूल जाता है..

पत्नी (गुस्से से)- तुम मेरा जन्मदिन कैसे भूल गये?

पति- भला तुम्हारा जन्मदिन कोई कैसे याद रखे…

तुम्हे देख कर ज़रा भी नही लगता कि तुम्हारी उम्र बढ़ रही है….

पत्नी (आंसू पोछते हुऐ)- सच्ची…आपके लिये खीर ले कर आती हूं

Joke 5:

एक जिन्न बंद बोतल से आजाद होने के बाद

अपने मालिक से कहता है….

जिन्न- क्या हुक्म है मेरे आका?

मालिक- कुछ ऐसा करो कि मेरी बीवी

मेरी बात मानने लगे और उसके दिल में मेरे

लिए इज्जत बढ़ जाए

जिन्न वापिस बोतल में चला गया और बोला…

“मालिक ढक्कन जरा जोर से बंद करना”

Joke 6:

एक बुजुर्ग महिला ने बस ड्राइवर को

मूंगफली खाने को दी.

बस ड्राइवर- आपकी दी हुई मूंगफली तो

बहुत स्वादिष्ट थी लेकिन आपने खुद क्यों

नहीं खाई?

बुजुर्ग महिला- मेरे मुंह में दांत नहीं है न इसलिए

ड्राइवर- तो फिर आपने खरीदी क्यों?

बुजुर्ग महिला- मुझे उसके चारों तरफ लगी

चॉकलेट बहुत पसंद है