Malaysia: मलेशिया में दिख रहा धरती फटने जैसा मंजर, आसमान में दिखाई दे रही आग की लपटे, कई मिलो दूर से दिख रही आग
- byShiv
- 01 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। मलेशिया में मंगलवार को भीषण हादसा हुआ हैं यहां कुआलालंपुर के बाहर मलेशियाई उपनगर में भीषण आग लग गई। प्राथमिक तौर पर इसकी वजह गैस पाइपलाइन का फटना बताया जा रहा है। इसके बाद भारी अफरातफरी मची हुई हैं और आस-पास के इलाकों के घरों को खाली कराना पड़ा हैं।
मीडिया रिपाटर्स की माने तो कई मिलो दूर से आग की लपटे दिखाई दे रही है। सेलंगोर राज्य के मध्य में पुत्रा हाइट्स में एक गैस स्टेशन के पास यह आग लगी बताई जा रही है। सेलंगोर के दर्जनों अग्निशामकों को घटनास्थल पर भेजा गया है। विभाग के निदेशक वान मोहम्मद रजाली वान इस्माइल के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया कि मौके पर मौजूद अग्निशामकों ने आग लगने का कारण पाइपलाइन फटना बताया है।
आग के गुबार और धुएं के अंबार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें कुछ लोगों को कहते हुए सुना जा सकता है। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां हिलती हुई महसूस हुईं। ऐसा माना जा रहा है कि यह आग किसी विस्फोट के कारण लगी है।
pc- jagran