Pahalgam Attack: आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, लिया जा सकता हैं बड़ा फैसला
- byShiv
- 24 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबरें सामने है। इस हमले के बाद बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक बुलाई। इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले को सीधे तौर पर पाकिस्तान से जोड़ा गया। बैठक के बाद हुई मीटिंग में विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।
पाकिस्तान के खिलाफ लिए पांच फैसले
इसके साथ ही सरकार ने पांच और कड़े फैसले लिए, जिसमें सिंधु जल समझौते को रोकना, अटारी बॉर्डर की बंदी, पाक नागरिकों की नो एंट्री, पाक उच्चायुक्त की वापसी और भारत द्वारा पाकिस्तान से अपने स्टाफ को बुलाना शामिल है। पीएम की अध्यक्षता वाली सीसीएस की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद रहे।
आज होगी सर्वदलीय बैठक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले को लेकर केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों का कहना है कि राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं। गृह मंत्री अमित शाह व राजनाथ ने कई दलों के नेताओं से इस पर चर्चा की है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने पहलगाम के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की मांग की थी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ-साथ पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। राज्यों में मृतकों की पार्थिव देह पहुंच रही है। वहां उनके अंतिम संस्कार कराए जा रहे हैं।
pc- awazthevoice.in