Pahalgam Attack: भारत के एक्शन से पाकिस्तान में खौफ, पूर्व उच्चायुक्त ने कहा-अगले 10 दिनों में कुछ भी होने का सता रहा डर

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन लेने शुरू कर दिए है। इस बीच पाकिस्तानियों को भारत की ओर से कड़े ऐक्शन का भय सता रहा है। पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि अगले दस दिनों में भारत बड़ा कदम उठा सकता है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो वहीं पाकिस्तानी सांसद शेरी रहमान का कहना है कि हमें यूएनएससी में जाना चाहिए और चीन जैसे देशों से समर्थन लेना चाहिए। आतंकियों ने 27 लागों की यह हत्याएं लोगों के धर्म पूछने के बाद की थी। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि आतंकियों ने उनसे कलमा पढ़ने को कहा और जो नहीं पढ़ सके, उन्हें नजदीक से गोली मार दी।

पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मुझे पूरा यकीन है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत के किसी भी हमले को नाकाम करने के लिए इस्लामाबाद हर संभव कदम उठा रहा है। मुझे कोई संदेह नहीं है कि इस बार प्रतिक्रिया बहुत कठोर होगी।

pc- economictimes.indiatimes.com