Pahalgam Terror Attack: एनआईए की जांच में खुलासा, तीनों आतंकी पाकिस्तान के, स्कैच से अलग हैं हमलावरों की शक्लें, दो कश्मीरी नागरिक गिरफ्तार

इंटरनेट डेस्क। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले ने हर किसी को हिलाकर के रख दिया था। अब इस मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी को बड़ा सुराग मिला है। जांच एजेंसी ने कहा है कि हमले को अंजाम देने वाले तीनों आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले थे और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। दो कश्मीरी नागरिकों परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हुआ है। 

दो लोगों को किया गया था गिरफ्तार

मीडिया रिपोटर्स की माने तो जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं दोनों पर आरोप है कि उन्होंने हमलावरों को अपने घर में रहने की जगह, खाना और अन्य सहूलियतें मुहैया कराईं। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में एनआईए सूत्रों के हवाले से कहा है कि 20 अप्रैल की रात को तीनों आतंकी इन दोनों व्यक्तियों के घर पहुंचे थे। सूत्रों का कहना है, “आतंकियों ने खाना मांगा, पैसा दिया और किसी को न बताने की धमकी भी दी।

नहीं मिलते हैं स्कैच
जानकारी के अनुसार हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जिन तीन संदिग्धों (हाशिम मूसा, अली भाई उर्फ तल्हा और आदिल हुसैन ठोकर) के स्केच जारी किए थे वे गलत साबित हुए हैं। जांच में सामने आया कि असली हमलावरों में से एक सुलेमान शाह है, जो पिछले साल एक सुरंग पर हुए आतंकी हमले का भी आरोपी है। इस हमले में सात मजदूरों की मौत हो गई थी। उसका एक सहयोगी मारा जा चुका है। उसके फोन से मिली तस्वीरों को एनआईए ने संदिग्धों की पहचान के लिए इस्तेमाल किया। 

pc- ndtv