pak vs nz: पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ येे शर्मनाक रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के साथ जुड़ा नाम

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही हैं और इस सीरीज के दो शुरूआती मैच ही पाकिस्तान हार गया है। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में शुरूआती मैच हारकर ही टीम बाहर हो गई थी। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत लगातार बद से बदतर होती जा रही है। टेस्ट हो, वनडे हो या फिर टी20 इंटरनेशनल... हर फॉर्मेट में इस टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ रही है। 

पाकिस्तान टीम जमकर ट्रोल हो रही है, इसे अब जिम्बाब्वे और बांग्लादेश टीमों की कैटेगरी में गिना जाने लगा है। इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम ने टी20 इंटरनेशनल में एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है, जो उसे खुद ही जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के क्लब में शामिल कर देता है। दरअसल, पाकिस्तान 100 टी20 इंटरनेशनल मैच हारने वाली दुनिया की पांचवीं टीम बन गई है।

इससे पहले यह शर्मनाक सैकड़ा सिर्फ वेस्टइंडीज, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश जैसी टीमों ने ही लगाया था। मगर 18 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हारने के बाद पाकिस्तानी टीम भी इस क्लब में शामिल हो गई है।

pc- espncricinfo.com