pak vs sa: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हरा रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली बनी पहली टीम

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तानी टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे मैच में डकवर्थ लुईस नियम से 36 रनों से हरा दिया। मैच जीतते ही पाकिस्तानी टीम ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में सैम अयूब सबसे बड़े हीरो साबित हुए हैं। उन्होंने सीरीज में दो शतक लगाए और दोनों बार पाकिस्तान को जीत दिलाई है। वह 235 रन बनाकर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज रहे हैं। पाकिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने में सफल रही है। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप करते हुए पाकिस्तानी टीम ने इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफ्रीकी धरती पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। पाकिस्तान से पहले ऐसा कोई भी टीम नहीं कर पाई थी। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने ये ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाया है।

pc- espncricinfo.com