Rajasthan: विधानसभा सत्र 1 सितंबर से, अध्यक्ष देवनानी बुलाएंगे सर्वदलीय बैठक

इंटरनेट डेस्क। 16वीं राजस्थान विधानसभा का चौथा सत्र एक सितंबर से शुरू होगा। इसके लिए सत्ता पक्ष ने तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि इसे लेकर सर्वदलीय बैठक भी बुलाई जाएगी, जिसकी जानकारी राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने विधानसभा के इस सत्र के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

वासुदेव देवनानी ने बताया कि 16वीं राजस्थान विधानसभा के चतुर्थ सत्र से संबंधित विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा को सत्र से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाएं निर्धारित अवधि में करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इसके अलावा, स्पीकर वासुदेव देवनानी सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के चौथे सत्र से पहले विधानसभा में एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाएंगे। स्पीकर देवनानी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक के आयोजन से सभी दलों के सदस्यों में सकारात्मक विचारों के साथ-साथ आपसी विचार-विमर्श और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना बढ़ती है।

pc- bhaskar