पंड्या का कहर: पहले डराया, फिर विकेट उड़ाया, 23.75 करोड़ का खिलाड़ी ढेर
- byrajasthandesk
- 23 Mar, 2025

KKR vs RCB IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को इस सीजन में 23.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत में खरीदा गया था। लेकिन अपने पहले ही मैच में वो टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में अय्यर को क्रुणाल पंड्या ने शानदार अंदाज में आउट कर दिया।
क्रुणाल पंड्या का कहर
ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में वेंकटेश अय्यर ने बिना हेलमेट के बैटिंग शुरू की। उस समय कोलकाता का स्कोर 107 रन था और कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन की साझेदारी से टीम अच्छी स्थिति में थी। लेकिन नरेन के आउट होने के बाद अय्यर क्रीज पर आए और क्रुणाल पंड्या ने उन्हें अपने पहले ओवर में बाउंसर से डराया।
हालांकि, बाउंसर वाइड गई लेकिन अय्यर ने तुरंत हेलमेट मंगवाया। पंड्या ने अगली ही गेंद पर अय्यर को बोल्ड कर दिया। तेज और फ्लैट लेंथ की इस गेंद को अय्यर पढ़ नहीं पाए और बैकफुट पर खेलते हुए चूक गए। उनका बल्ला गेंद को नहीं छू सका और सीधा स्टंप्स पर जा लगी। अय्यर सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
पंड्या का आक्रामक प्रदर्शन
क्रुणाल पंड्या का यह प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने न केवल अय्यर का विकेट लिया बल्कि अपने शुरुआती ओवर में 15 रन देने के बाद जोरदार वापसी की। अगले 3 ओवरों में उन्होंने महज 14 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 174 रन बना पाई।
मैच का नतीजा
आरसीबी ने इस लक्ष्य को 7 विकेट से आसानी से हासिल कर लिया। पंड्या के इस प्रदर्शन ने उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिलाया और उन्होंने यह साबित किया कि उन्हें आरसीबी ने 5.75 करोड़ रुपये में सही खरीदा है।