Parenting Tips: आप भी हैं 15 से 18 साल की बेटी के पिता तो इन खास बातों पर दे ध्यान

इंटरनेट डेस्क। हर घर में बेटी होती हैं आप के भी होगी और अगर उसकी उम्र 15 से 18 साल के आस पास हैं तो हर पिता को उस पर अपना खास ध्यान देना चाहिए। बेटी और पिता का रिश्ता प्यार, भरोसे और अपनेपन से भरा होता है। बेटियां 15 से 18 साल की उम्र में पहुंचती हैं तो वो शारीरिक और मानसिक रूप से कई बदलावों से गुजर रही होती हैं। ऐसे समय उन्हें सबसे ज्यादा अपने पिता के प्यार-दुलार और सहारे की जरूरत होती है। चलिए जानते हैं पिता ऐसे क्या-क्या काम कर सकते हैं।

खुलकर बात करें
बेटियों के मन में कई सवाल और इमोशंस होते हैं। ऐसे में एक पिता को चाहिए कि वे अपनी बढ़ती उम्र की बेटी के साथ हर विषय पर खुलकर बात करें। उसकी बातें ध्यान से सुनें और बिना जजमेंट के उसकी भावनाओं को समझें।

बढ़ाना चाहिए बेटी का आत्मविश्वास
बेटी के आत्मविश्वास को बढ़ाना एक पिता की जिम्मेदारी है। पिता को चाहिए कि वो अपनी बेटी को बताएं कि वे कितनी खास हैं और उनमें कितनी क्षमता है। जब पिता बेटी की काबिलियत पर भरोसा दिखाते हैं, तो बेटी में भी खुद पर भरोसा बढ़ता है। आत्मविश्वास से भरी बेटी हर स्थिति में अपने लिए सही फैसले ले सकती है।

सिक्योर फील कराएं
एक पिता की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। जब बेटी को ये भरोसा होता है कि उसके पापा हमेशा उसके साथ है, तो वो बिना किसी से डरे, बिंदास होकर अपने जीवन में आगे बढ़ती है।

pc- istockphoto.com