PM Modi: कर्मचारी हिरासत में जाते ही खो देता हैं नौकरी तो फिर PM, CM की कुर्सी क्यों बचे, विधेयक पर बोले प्रधानमंत्री
- byShiv
- 22 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं, यहां उन्होंने कई बड़ी सौगातें प्रदेश को दी है। ऐसे में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा विधेयक लाने में आखिर क्या गलती है। पीएम मोदी ने कहा कि जब जेल जाने पर क्लर्क की नौकरी चली जाती है तो फिर प्रधानमंत्री की कुर्सी क्यों बचनी चाहिए।
बता दें कि सरकार ने हाल ही में मॉनसून सेशन में 130वां संविधान संशोधन पेश किया था, जिसमें यह प्रावधान किया गया है कि यदि पीएम, सीएम या फिर किसी मंत्री को गंभीर आरोपों में 30 दिन या उससे ज्यादा तक हिरासत में रखा जाता है तो उसकी सदस्यता स्वत समाप्त हो जाएगी। इसी को लेकर सदन में हंगामा हुआ था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इतने सालों से हम सत्ता में हैं, लेकिन भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है। कांग्रेस ने दशकों तक शासन किया तो करप्शन की एक सीरीज ही चली। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को यदि अंजाम तक पहुंचाना है तो भी कार्रवाई के दायरे से बाहर नहीं होना चाहिए। आज कानून है कि यदि किसी सरकारी कर्मचारी को 50 घंटे तक हिरासत में रख दिया तो वह सस्पेंड हो जाता है। लेकिन यदि कोई मुख्यमंत्री, मंत्री या प्रधानमंत्री है तो वह जेल में रहकर भी सत्ता का सुख पा सकता है।
PC- Mint