Rahul Gandhi: बिहार चुनावों से पहले बढ़ी राहुल गांधी की मुसीबते, अब इस मामले में हुआ पटना के इस थाने में मामला दर्ज

इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और लगातार राहुल गांधी यहा वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं और लोगों को संबोधित कर रहे है। लेकिन उनका पीछा मुसीबते छोड़ नहीं रही है। अब उनके साथ एक और समस्या हो गई है। दरअसल राहुल गांधी की यात्रा के दौरान पीएम मोदी को लेकर अपशब्दों के इस्तेमाल मामले में गांधी मैदान थाना में केस दर्ज कराया गया है।

क्या हुआ हैं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बिहार बीजेपी कार्यकारिणी के सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाना में केस दर्ज कराया है। कृष्ण सिंह कल्लू का आरोप है कि राहुल गांधी लगातार देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। इसी को लेकर उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दी है और उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा नेताओं ने जताया विरोध
शिकायत में यह भी कहा गया है कि दरभंगा में कांग्रेस नेताओं के मंच से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। इस पर बीजेपी नेताओं ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि यह न केवल प्रधानमंत्री का, बल्कि पूरे देश का अपमान है। कृष्ण सिंह कल्लू ने कहा- “राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियां बेहद शर्मनाक और असंवैधानिक हैं।

pc- BBC,mint,the wire