Rajasthan: सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए हैं मोदी सरकार के 11 सालः सीएम शर्मा

इंटरनेट डेस्क। मोदी सरकार को 11 साल पूरे हो चुके हैं, ऐसे में  जयपुर में आयोजित एक प्रेसवार्ता में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को गौरवशाली और परिवर्तनकारी बताया। उन्होंने कहा कि इन वर्षों में भारत ने न केवल वैश्विक मंच पर अपनी शक्तिशाली पहचान बनाई, बल्कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व प्रगति की है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प और जन-केंद्रित दृष्टिकोण की सराहना कर कहा कि उनकी नीतियों ने भारत को आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के पथ पर अग्रसर किया है।

खबरों की माने तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने राजस्थान को विभिन्न योजनाओं के तहत 2.11 लाख करोड़ रुपये का सहयोग प्रदान किया है। इस सहायता ने राज्य के लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। उन्होंने बताया कि 4.5 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 23 लाख लोगों को पक्के मकान, 87 लाख लोगों को शौचालय, 74 लाख महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन और 1.16 करोड़ मरीजों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है।

pc- etv bharat