Rajasthan: बेनीवाल का भाजपा पर निशाना, वसुंधरा को भेजा सात समुंदर पर पार, अब भजनलाल की बारी

इंटरनेट डेस्क। अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सांसद हुनमान बेनीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। साथ ही राजस्थान में अपराध, भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को लेकर भजनलाल सरकार को निशाने पर लिया। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैं हर मुद्दे पर बोलता हूं, हमारे संघर्ष का परिणाम है कि जिस दिन अग्निवीर भर्ती आई थी तो 25 प्रतिशत को रखकर 75 प्रतिशत को वापस भेजने की बात आई थी, लेकिन सरकार को पीछे हटना पड़ा।

खबरों की माने तो बेनीवाल ने आगे कहा कि इस राजस्थान में मेरे साथ बहुत से नेता आए और मैदान छोड़कर भाग गए, लेकिन हनुमान बेनीवाल पिछले 25 साल से पूरी जवानी सत्ता को ठोकर मारकर किसान औ गरीबों के साथ खड़ा है, इस प्रदेश और देश के अंदर जब मेरी आवश्यकता पड़ी तो मैं लोगों के साथ खड़ा रहा। राजस्थान के तमाम लंबित मुद्दों के लिए मैंने संघर्ष किया।

मैं हमेशा पूरी लड़ाई लड़ता हूं, कभी सेमीफाइनल नहीं खेलता हूं, मेरी आदत है कि मैं फाइनल लड़ाई लड़ता हूं, वसुंधरा के खिलाफ लड़ा तो कहा था सात समुंदर पार भेज दूंगा और सात समुंदर पार उसी जगह भेज दिया,अब भजनलाल की बारी है।

pc- newstak