Rajasthan: भजनलाल सरकार आज प्रदेश के लोगों को देगी बड़ी सौगात, 400 करोड़ रुपए करेगी सीधे खातों में....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को के लिए कोई ना कोई योजना चलाती रहती है। इन योजनाओं का लाभ प्रदेश के लोगों को भी होता है। ऐसे में आज राजस्थान के जनजातीय बहुल बांसवाड़ा जिले में एक ऐसा आयोजन होने जा रहा है जो न सिर्फ लाखों परिवारों के जीवन में बदलाव लाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यहां प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 2.5 लाख से अधिक लाभार्थियों को घर की सौगात देंगे।

पैसे करेंगे ट्रांसफर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम शर्मा करीब 400 करोड़ रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में आज सीधे ट्रांसफर करेंगे। यह राशि आवास निर्माण की पहली, दूसरी और तीसरी किस्त के रूप में दी जा रही है। खास बात यह है कि जिन लोगों के मकान बनकर तैयार हो चुके हैं, उन्हें प्रतीकात्मक रूप से मंच से चाबी सौंपी जाएगी, वहीं नए लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे।

ये नेता होंगे शामिल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य सरकार के कई बड़े मंत्री मंच साझा करेंगे। यह सिर्फ एक विकास कार्यक्रम नहीं, बल्कि सत्ता और संगठन के संतुलन का प्रदर्शन भी होगा। इस मौके पर किसानों के लिए कृषि और उद्यानिकी विभाग की प्रदर्शनी भी लगेगी, जिसमें पॉलीहाउस, शेडनेट, और आम की उन्नत किस्मों जैसे मॉडल प्रदर्शित होंगे। बांसवाड़ा का चयन भी यूं ही नहीं हुआ है। मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमा से सटे इस जिले में भाजपा के लिए जनजातीय समीकरण बेहद अहम हैं।

pc- etv bharat,india today, etv bharat