Rajasthan: भाजपा और कांग्रेस 'पंडित' शब्द को लेकर हुई आमने सामने, दो दिन पहले पूर्व सीएम ने कहा था मुख्यमंत्री को पंडित भजनलाल

इंटरनेट डेस्क। दो दिन पहले पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा था की पंडित भजनलाल शर्मा हमको सूट करते हैं हम क्यों उन्हें हटाने की बात करेंगे। अब राजस्थान में पंडित शब्द को लेकर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। इस शब्द को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर सियासी निशान साध रहे हैं। इस पर बीजेपी ने सवाल उठाए और पलटवार करते हुए कहा कि अशोक गहलोत मौजूदा सीएम भजनलाल शर्मा को बेहद विद्वान समझते हैं, इसी वजह से उनके लिए पंडित शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

साधा निशाना
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पार्टी दफ्तर में पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए मौजूदा सीएम भजनलाल शर्मा पर जमकर सियासी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंडित भजन लाल शर्मा सिर्फ प्रदेश के दौरे कर रहे हैं, लेकिन कानून व्यवस्था से लेकर दूसरे मुद्दों पर उनकी सरकार फेल है। भजनलाल शर्मा के नाम के साथ उन्होंने कई बार पंडित शब्द जोड़ा।

सोशल मीडिया पर बयान हो रहा वायरल
माना यह जा रहा है कि सीएम भजनलाल के नाम के साथ पंडित शब्द जोड़कर राजस्थान में गैर ब्राह्मण लोगों को उकसाने का काम किया। बहरहाल पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान का हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो बीजेपी ने उन पर पलटवार किया है।

pc- deccanchronicle.com