Rajasthan: भाजपा विधायक गोपाल शर्मा का बड़ा बयान, कहा- गहलोत बड़े जादूगर, ताश के 52 पत्तों के अलावा भी....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान भाजपा के विधायक गोपाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर चुटकी ली है। विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि वो जादूगर हैं। ताश के 52 पत्तों के अलावा वह तीन जोकरों का भी उपयोग करना अच्छी तरह जानते हैं। बता दें की गहलोत बुधवार को दौसा में राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर पहुंचे थे और कहा था की सचिन पायलट और उनके बीच दूरी नहीं है। 

इसी पर जवाब देते हुए गोपाल शर्मा ने कहा सचिन पायलट को अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है। सचिन पायलट राजस्थान के नेता जब ही बन सकते हैं, जब उनके दर्द में राजस्थान की मिट्टी की सुगंध आए। विधायक गोपाल शर्मा ने कहा 2028 ही नहीं 2033 उसके बाद 2038 में भी कांग्रेस का राजस्थान में कोई स्थान न होना कोई बड़ी बात नहीं है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या पता अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी विधानसभा चुनाव हार जाएं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सचिन पायलट को लेकर दिए गए बयान पर गोपाल शर्मा ने कहा अगर पायलट और गहलोत का विवाद मीडिया ने पैदा किया तो जब दिल्ली से पर्यवेक्षक आए थे, तब गहलोत उसको ठीक कर लेते हैं। गोपाल शर्मा ने आगे कहा कि गहलोत का मकसद बिल्कुल साफ है। सरकार आ रही है तो गहलोत नेता है, सरकार नहीं है तो गहलोत चेहरा ढूंढ लेते हैं।

pc- zee news