Rajasthan: कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा धारीवाल बिक गए थे इसलिए हार गए पार्टी प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल
- byShiv
- 25 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। कोटा कांग्रेस में इन दिनों सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा हैं, कुछ एक बयान ऐसे सामने आ गए हैं जो राजस्थान कांग्रेस को हिला रहे है। जी हां कोटा शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी का कोटा उत्तर से कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल पर दिया गया बयान वायरल हो गया है, जिससे सियासत गरमा गई है।
पूर्व मंत्री धारीवाल के खास माने जाने वाले त्यागी इस वायरल वीडियो में लोकसभा चुनाव 2024 में कोटा-बूंदी सीट पर शांति धारीवाल के कांग्रेस के खिलाफ काम करने की बात कह रहे हैं, जिससे पार्टी प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल को हार का सामना करना पड़ा, वीडियो में त्यागी कहते नजर आ रहे हैं कि चुनाव में कांग्रेस नेताओं पर कई तरह के दबाव आए थे और कांग्रेस नेता बिक गए थे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वायरल वीडियो में जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल भी दिखाई दे रहे हैं, हालांकि इस वायरल वीडियो पर जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी का कहना है कि यह वीडियो बहुत पुराना है और ऐसा कुछ नहीं है।
pc- ndtv raj