Rajasthan: डोटासरा का बड़ा बयान, भाजपा सरकार 100 से ज्यादा उपखंड कार्यालयों को ख़त्म करने की तैयारी में, क्या यही उपलब्धि हैं
- byShiv
- 25 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। प्रदेश में अभी एक नई चर्चा सुनने में आ रही हैं और वो ये की 100 से ज्यादा उपखंड कार्यालयों को ख़त्म करने की सरकार तैयारी कर रही है। ऐसे में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी मंगलवार को भजनलाल सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है। डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार 9 जिले और 3 संभाग खत्म करने के बाद अब 100 से ज्यादा उपखंड कार्यालयों को ख़त्म करने की तैयारी में है।

कांग्रेस ने उठाएं सवाल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि क्या भाजपा सरकार जिले, संभाग व उपखंड कार्यालयों को खत्म करके एवं जनहित की योजनाएं बंद करने को ही अपनी उपलब्धि बताना चाहती है? गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस सरकार ने प्रशासनिक इकाईयों का विस्तार कर जनता को राहत देने के साथ ही नए जिले, नए संभाग और उपखंड तहसील उप तहसील बनाकर स्थानीय स्तर पर प्रशासन को सशक्त करने का काम किया था।
भाजपा को लिया निशाने पर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस के जनहितैषी निर्णयों को अपने द्वेषपूर्ण फैसलों की भेंट चढ़ा दिया। डेढ़ साल में मुख्यमंत्री भजनलाल ने सिवाय भ्रमण, भाषण और कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने के अलावा जनहित का एक भी काम नहीं किया। प्रशासनिक इकाइयों के पुर्नगठन के नाम पर जिस तरह से उपखंड कार्यालयों, तहसील, उप-तहसील को ख़त्म करने की तैयारी चल रही है, उसमें अन्य पदों के साथ-साथ मंत्रालयिक पद भी समाप्त हो जाएंगे।
pc- abp news, amar ujala,