Rajasthan: शिक्षकों के तबादले को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा-तबादला प्रक्रिया को लेकर...
- byShiv
- 20 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के शिक्षकों के बीच लंबे समय से तबादलों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था। लेकिन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इन सब पर विराम लगा दिया है। जी हां दिलावर ने कहा कि न तो अभी टीचर्स के तबादलों की कोई प्रक्रिया शुरू हुई है न ही किसी विधायक से डिज़ायर मांगी गई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सपोटरा विधायक हंसराज मीणा और करौली विधायक दर्शन गुर्जर के सोशल मीडिया अकाउंट्स से एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें शिक्षकों से ट्रांसफर के लिए 13 जून तक आवेदन मांगे गए थे। इन पोस्ट्स में यह भी लिखा था कि केवल संबंधित विधानसभा क्षेत्र में तबादला चाहने वाले शिक्षक आवेदन कर सकते हैं और तृतीय श्रेणी शिक्षक आवेदन न करें।
विधायकों के इन पोस्ट्स के साथ एक कथित डिज़ायर फॉर्मेट भी वायरल हुआ, जिससे शिक्षक संगठनों में हलचल मच गई। वहीं मदन दिलावर ने इन तमाम अटकलों को फर्जी करार देते हुए कहा कि राजस्थान में फिलहाल शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर कोई योजना नहीं बनाई गई है। किसी विधायक से डिज़ायर नहीं ली गई है, इस तरह की खबरें अफवाह हैं।
pc- etv bharat